मुठभेड़ में 25000 का वांटेड बदमाश गिरफ्तार- मुकाबला करते लगी गोली
शामली के कांधला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया सुशील पुत्र रोहतास कई आपराधिक मामलों में वांछित था,
शामली। कई आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र पुलिस ने सोमवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया सुशील पुत्र रोहतास कई आपराधिक मामलों में वांछित था, जिसके चलते उसके ऊपर₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।
शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव का रहने वाला सुशील थाना आदर्श मंडी और कांधला क्षेत्र में हुई चोरी लूट तथा अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और एक पैशन प्रो बाइक बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान मुकाबला करते समय लगी पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।