झगड़ा करने से रोकने पर बेटे ने पिता के सिर पर दे मारी ईंट और उड़ गए...
मौके पर जमा हुए लोग तुरंत जामिन को गंभीर हालत के चलते हॉस्पिटल ले गए, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बिजनौर। झगड़ा करने से रोके जाने से बुरी तरह से गुस्साए बेटे ने अपने पिता के सिर पर दे दनादन ईंटों की बौछार कर दी, जिससे पिता के सिर से खून के फव्वारे छूट पडे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को जनपत बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जेतपुरा गोंडा में रहने वाले कल्लू की अपनी चाय की दुकान पर एक युवक खुर्शीद के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। जैसे ही कल्लू के पिता को इस झगड़े की जानकारी मिली तो कल्लू का पिता जामिन तुरंत मौके पर पहुंचा और बेटे को समझाने का प्रयास करते हुए उसे अपने साथ घर लेकर जाने लगा।
इसी दौरान आरोपी कल्लू ने गुस्से में उठाकर अपने पिता जामिन के सिर पर ईट दे मारी, जिससे पिता के सिर से खून का फव्वारा छूट गया। मौके पर जमा हुए लोग तुरंत जामिन को गंभीर हालत के चलते हॉस्पिटल ले गए, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कल्लू को हिरासत में ले लिया है।
co नजीबाबाद अनिल सिंह का कहना है कि मृतक जामिन के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हिरासत में लिए गए बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।