कसा शिकंजा- अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी मोईद की बेकरी के सैंपल फेल

रेप कांड के मुख्य आरोपी सपा नेता की बेकरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल जांच में फेल हो गए हैं

Update: 2024-09-13 13:10 GMT

अयोध्या। भदरसा में हुए गैंग रेप कांड के मुख्य आरोपी सपा नेता की बेकरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। गैंगरेप का आरोपी लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। काले नमक में फैटी एसिड होना पाया गया है।

शुक्रवार को अयोध्या के पिछले दिनों हुए गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान पर शिकंजा और अधिक कस गया है। उसकी बेकरी से लिए गए सैंपल की गई जांच में फेल हो गए हैं। बेकरी में बनने वाली ब्रेड, केक और अन्य खाद्य पदार्थों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिया गया था। इसमें काले नमक में फैटी एसिड होना पाया गया है।

बेकरी से लिए गए सैंपल फेल होने के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मोईद खान के पते पर नोटिस भेजा गया है। साथ ही नोटिस में यह भी लिखा गया है कि अगर उसे प्रयोगशाला के सैंपल और जांच से कोई ऐतराज है तो वह इस बाबत अपील कर सकता है।

नोटिस में चेतावनी देते हुए मोईद खान को कहा गया है कि अब यह मामला अदालत में दायर किया जाएगा, जिसके चलते मोईद खान पर 5 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Similar News