आमने सामने की टक्कर के बाद बसों के उड़े परखच्चे-6 यात्रियों की मौत

दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में बुरी तरह से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए

Update: 2025-11-24 11:02 GMT

चेन्नई। पैसेंजर लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में बुरी तरह से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 30 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराये गए हैं।

 सोमवार को तमिलनाडु के तेनकासी जनपद में हुए हादसे में मदुरई से चलकर सेनकोटटई जा रही बस की तेनकासी से कोविलपट्टी आ रही बस के एक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते ही दोनों गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

 स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए 30 पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराए गए हैं।

 कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि गलती ड्राइवर की थी मदुरई से सेनकोटटई जा रही बस का ड्राइवर लापरवाही और तीज स्पीड के साथ अपनी गाड़ी चला रहा था।

 फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News