सपा नेता हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

प्रत्याशी रहे नेता को पुलिस ने गवाह को धमकाने,रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-02-04 14:15 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पिछले साल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी रहे नेता को पुलिस ने गवाह को धमकाने,रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सपा नेता आरपी यादव को बीती रात इंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी समेत कई लोगो पर बीती 10 जनवरी को अपहरण, हत्या का प्रयास करने व रंगदारी मांगने आदि के गंभीर आरोप लगे थे। पीड़िता राजकुमारी का आरोप है कि घटना की रात करीब 11 बजे उसके यहां नामजद और अज्ञात कई आरोपी आये थे जिन्होंने उसके अपहरण और जान से मारने आदि का प्रयास किया तथा 10 लाख की रंगदारी मांगी और धमकाया की मुकदमे में गवाही न दे।

पीड़िता की तहरीर के अनुसार मुकदमा 11 जनवरी को दर्ज किया गया था और पुलिस जांच कर रही थी। इस तहरीर में पीड़िता की ओर से तीन लोग नामजद किये गए थे और बाकी 8-9 लोग अज्ञात थे। जिसमें सूर्यभान सिंह और प्रताप अभितेज की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और एक वांछित है।

वार्ता

Tags:    

Similar News