कलियुगी पुत्र ने फावड़े से की मां की निर्मम हत्या- पुलिस ने आरोपी को...
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आलाकत्ल फावडा भी बरामद कर लिया है।
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां की फावड़े से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आलाकत्ल फावडा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कस्बा चौसाना के मौहल्ला कुरैशियान निवासी सोबान मंगलवार देर रात फावडा लेकर मौहल्ले में निकल गया तथा कई लोगों पर हमले का प्रयास किया, लोगों ने किसी तरह घरों में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सोबान सडक पर पहुंच गया तथा वहां से गुजरने वाले वाहनांे पर वार कर कई के शीशे तोड डाले। लोगों की सूचना पर चौसाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह युवक को काबू किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचे परिजनों को भी सख्त हिदायत दी जिसके बाद परिजन युवक को लेकर घर लौट गए। बुधवार की तडके करीब सवा तीन बजे सोबान फावडा लेकर वहां सो रही अपनी मां साजो के पास पहुंचा तथा उस पर ताबडतोड प्रहार किए जिससे साजो की मौके पर ही मौत हो गयी, इसके बाद आरोपी चंपत हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतका के चेहरे पर कई वार किए गए हैं। मृतका के पति अय्यूब ने अपने बेटे पर थाने पर तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित पुत्र को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।
वार्ता