पलक झपकते ही बाइक लेकर उड़ने वाले चार गिरफ्तार-दर्जनों बाइक बरामद
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य हाथ लगे हैं
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पलक झपकते ही बाइक चोरी कर फरार हो जाने वाले अंतरजनपदीय शातिर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य हाथ लगे हैं। जिनके कब्जे से दर्जनभर से भी अधिक बाइक बरामद की गई हैं, जिनमें से 10 बाइकों के संबंध में विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं।
सोमवार को अंतर्जनपदीय कुख्यात एवं बेहद शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया है कि जनपद में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद पुलिस को प्रभावी कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए हैं। जनपद की थाना बेनीगंज एवं थाना मंझिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। ऑपरेशन शिकंजा के तहत गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 13 बाइक बरामद की गई है। जिनमें से 10 बाइकों के संबंध में विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत गिरफ्तार किए गए चार बदमाशों में से एक लखनऊ के थाना सहादत गंज क्षेत्र, एक उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र तथा दो बदमाश हरदोई के थाना मझिला क्षेत्र के निवासी हैं। इन बदमाशों ने लखनऊ, संडीला, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी आदि तमाम इलाकों से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की है। जिनके संबंध में संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे 10 मुकदमों से संबंधित वाहनों को बदमाशों के कब्जे से बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने अपनी तेज तर्रार दोनों टीमों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें 20-20 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।