मदरसे में चलता मिला नकली नोट छापने का कारखाना- 4 अरेस्ट

भंडाफोड़ करते हुए अपनी देखरेख में नकली नोट का कारखाना चलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है

Update: 2024-08-28 13:32 GMT

प्रयागराज। मदरसे के भीतर चलाए जा रहे नकली नोट छापने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए अपनी देखरेख में नकली नोट का कारखाना चलाने वाले मौलवी समेत चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। छापामार कार्यवाही में नकली नोट बनाने के कारखाने से डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। 

बुधवार को महानगर के अतरसुईया इलाके में स्थित जामिया हबीबिया मस्जिद ए आज़म मदरसे में चलाए जा रहे नकली नोट छापने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफ़्सीरुल और उसके गिरोह के मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया है।

 मदरसे के भीतर अपनी देखरेख में नकली नोट का कारखाना चलाने वाला मौलवी तफ़्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है और गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा का ही रहने वाला होना बताया गया है।।

 पुलिस द्वारा यह छापामार कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर अंजाम दी गई है। मदरसे के भीतर नकली नोट बनाने के कारखाने का खुलासा होते ही आसपास के इलाके में खलबली मच गई है।

 पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

Similar News