तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत- लगाया जाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर रास्ते को खुलवाया।;

Update: 2023-12-09 10:28 GMT

बिजनौर। तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। युवक की असमय जान चली जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर रास्ते को खुलवाया।

 शनिवार को बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के किवाड़ गांव का रहने वाला 25 वर्षीय अंजार पुत्र जाकिर बाइक पर सवार होकर गांव मंडोरी जाने के लिए अपने घर से निकला था। जैसे ही वह बाइक पर सवार होकर गांव बगवाड़ा के पास पहुंचा, तभी किसी एंबुलेंस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

 हादसे में घायल हुए युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

 कार्यवाही की मांग को लेकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और रास्ते को खुलवा दिया।

एसपी पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि एंबुलेंस और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आरोपों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News