कस्टडी में जवान को प्रताड़ित मामला- DSP समेत 8 पुलिस कर्मी गिरफ्तार
पुलिस कर्मियों को अपने हथियार एवं अन्य सरकारी सामान जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।;
श्रीनगर। पुलिस कांस्टेबल को कस्टडी में प्रताड़ित करने के मामले में सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए पुलिस कर्मियों को अपने हथियार एवं अन्य सरकारी सामान जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत कस्टडी में लिए गए कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के मामले में जम्मू कश्मीर के आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
अरेस्ट किए गए इन आठ पुलिस कर्मियों में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर तथा एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के अलावा अन्य कांस्टेबल शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी पुलिस कर्मियों को अपने हथियार एवं अन्य सरकारी सामान पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 21 जुलाई को सीबीआई को जम्मू कश्मीर में एक पुलिस कांस्टेबल को हिरासत के दौरान क्रूर एवं अमानवीय यातना देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।
इसके अलावा केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीड़ित कांस्टेबल को 50 लख रुपए का मुआवजा दिए जाने का भी आदेश दिया गया था।