शैतान का खात्मा- लखटकिया इफ्तेखार एनकाउंटर में ढेर- हेड कांस्टेबल भी..
डकैत के साथ यह मुठभेड़ हाईवे किनारे पुल के पास हुई है।
बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर सुर्खियों में चल रहे बरेली में₹100000 के इनामी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। मुठभेड़ में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है, जिसके चलते उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डकैत के साथ यह मुठभेड़ हाईवे किनारे पुल के पास हुई है।
बृहस्पतिवार को बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाइवे के किनारे बिलवा पुल के पास 37 वर्षीय डकैत शैतान उर्फ इफ्तिखार को पुलिस ने खत्म कर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने डकैत शैतान उर्फ इफ्तिखार को जब बिलवा पुल के पास घेराबंदी करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेट दिया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
डकैत ने 17 राउंड पुलिस पर दनादन फायरिंग की, बचाव में उतरी पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो एक बुलेट शैतान के सीने और दूसरी खोपड़ी को पार करती हुई दूसरी तरफ निकल गई। मुठभेड़ के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के हेड कांस्टेबल राहुल को भी बदमाश की गोली लग गई।
लहूलुहान होकर गिरे₹100000 के इनामी और हेड कांस्टेबल को पुलिस तुरंत ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने शैतान को मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के दौरान इफ्तार का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुठभेड़ में पुलिस के हाथों ढेर हुए डकैत शैतान उर्फ इफ्तिखार पर सात जनपदों में हत्या और डकैती जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस रिकॉर्ड में शैतान उर्फ इफ्तिखार के 12 नाम और पांच एड्रेस मिले हैं।