सहारनपुर परिक्षेत्र से पुलिसकर्मियों के बंपर तबादले- देखिए पूरी लिस्ट

जारी की गई तबादला सूची खबर के नीचे प्रस्तुत है:-

Update: 2025-07-05 04:47 GMT

लखनऊ। राजकीय रेलवे पुलिस उ०प्र०, लखनऊ में विद्यमान रिक्तियों की पूर्ति हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये नामांकन के आधार पर निम्तलिखित पुलिस कर्मियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित नियुक्ति स्थान से 03 वर्ष के लिये जनहित में राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय उ०प्र०, लखनऊ में तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है।




 इनकी सामान्यतः नियुक्ति 03 वर्ष के लिये की गई है, तथा आरामन की तिथि से 03 वर्ष की समाप्ति के उपरान्त राजकीय रेलवे पुलिस में विद्यमान रिक्तियों के दृष्टिगत आगमन के वरिष्ठताक्रम में इन पुलिस कर्मियों को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे उ०प्र०, लखनऊ द्वारा उनके गहन (मूल) जनमद / कमिश्नरेट में वापस किया जायेगा। जारी की गई तबादला सूची खबर के नीचे प्रस्तुत है:-

Tags:    

Similar News