मिशन शक्ति अभियान में समस्या का समाधान होते ही युवती बोली थैंक्यू SSP

प्रार्थना पत्र पेश करते हुए उनसे समस्या के समाधान की गुहार लगाई।

Update: 2025-09-22 10:53 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आरंभ किए गए मिशन शक्ति- 5 अभियान के अंतर्गत अपनी समस्या का समाधान होते ही युवती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए बोली थैंक्यू SSP साहब।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पास पहुंची एक लड़की ने अपना प्रार्थना पत्र पेश करते हुए उनसे समस्या के समाधान की गुहार लगाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार जनपद में संचालित मिशन शक्ति- 5 अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर पुलिस को उक्त प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए तुरंत एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने युवती की समस्या का तुरंत समाधान करा दिया। मुजफ्फरनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अपनी समस्या के समाधान एवं सहयोग के लिए युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए अभियान पर खुशी जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री और मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

समस्या का समाधान होते ही युवती बोली थैंक्यू एसएसपी साहब।Full View

Tags:    

Similar News