सम्पन्नता से चिढ़कर किया गया था ANM का मर्डर-आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बताया है कि लिखा पढीकर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एएनएम की हत्या की वारदात के तीन घंटे के भीतर की हत्या आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है। एएनएम की हत्या उसकी संपन्नता से चिढ़कर की गई थी, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव शहाबुद्दीनपुर में बबीता पत्नी स्वर्गीय चंद्रपाल की हत्या कर दी गई है। महिला चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के गांव मलीरा में एएनएम के पद पर कार्यरत थी।
उन्होंने बताया है कि इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट द्वारा इस दौरान साक्ष्य एकत्र किए गए।
एसपी सिटी में बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मेरे द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण के लिए थाना शहर कोतवाली पुलिस की टीमों का गठन किया गया। गठित की गई टीमों ने सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से हत्यारोपी की पहचान की।
एसपी सिटी ने बताया है कि जिस समय बीती रात थाना कोतवाली पुलिस की टीम शहाबुद्दीनपुर में पेट्रोलिंग पर थी, उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम शहाबुद्दीनपुर में बबीता नामक महिला की हत्या करने वाला बंटी पुत्र हरभजन गांव से दूसरी तरफ नई आबादी में मिमलाना रोड जाने वाले रास्ते की तरफ प्लॉट के पास बैठा हुआ है, अगर जल्दी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर की इस सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम तुरंत बताएं स्थान पर पहुंची, पुलिस को देखते ही चौकन्ना हुआ आरोपी खाली प्लाट की तरफ भागने लगा और भागते समय उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
आरोपी द्वारा किए गए फायर की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने ऊंचे स्वर में आरोपी को फायरिंग बंद कर सरेंडर की चेतावनी दी लेकिन बदमाश पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्यवाही में सूक्ष्म फायरिंग की तो आरोपी पुलिस की गोली पैर में घुटने से नीचे लगने से घायल हो गया। पुलिस ने जब उसका नाम पूछा तो उसने खुद को बंटी पुत्र हरभजन निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर होना बताया और स्वीकार किया कि उसने ही बबीता का मर्डर किया है।
पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक गुप्ता, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल गगन कुमार, कांस्टेबल ललित नागर और कांस्टेबल रवि कुमार की टीम ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया।
एसपी सिटी ने बताया है कि आरोपी से की गई पूछताछ में पता चला है कि बंटी महिला के पड़ोस में ही रहता है और वह उसकी संपन्नता को लेकर परेशान रहता था। इसी के चलते उसने 6 अगस्त की रात को घर में महिला को अकेली देखकर उसके साथ रेप का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर उसने तकिये को मुंह पर रखकर तथा घूसे मारकर महिला का मर्डर कर दिया और मौके से फरार हो गया।
एसपी सिटी ने बताया है कि लिखा पढीकर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।