प्रताड़ना का आरोप-SSP का एक्शन- दरोगा व दो सिपाही सस्पेंड
प्रताड़ना के आरोपी तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिनमें एक दरोगा तथा दो सिपाही शामिल है।
मुजफ्फरनगर। जनपद के चर्चित हुसैनपुर कांड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए आत्मदाह के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसे युवक की शिकायत पर प्रताड़ना के आरोपी तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिनमें एक दरोगा तथा दो सिपाही शामिल है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के चर्चित हुसैनपुर कांड में आत्मदाह के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसे युवक अनस की शिकायत पर एसपी देहात आदित्य बंसल से कराई गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सब इंस्पेक्टर राम अवतार तथा सिपाही भूपेंद्र सिंह एवं विकास कुमार को तत्काल पर भाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सस्पेंड किए गए तीनों पुलिस कर्मियों की गतिविधियां संदिग्ध होना पाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 19 नवंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां के रहने वाले अनस पुत्र मुरसलीम ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी।
तकरीबन 70% से अधिक झुलसे अनस का राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। घटना के अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अनस ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।