कांटा लगा गाने है हिट हुई फिल्म एक्ट्रेस की 42 साल की उम्र में मौत

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक से कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई है।;

Update: 2025-06-28 04:08 GMT

मुंबई। कभी कांटा लगा जैसे गाने से हिट हुई फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक से कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई है। शेफाली की अचानक मौत से सभी हैरान है।

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में कांटा लगा जैसे सुपरहिट गाने में रोल निभाने वाली शेफाली जरीवाला उस समय युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय हो गई थी। एक समय में यह गाना सभी लोगों की जुबान पर जादू बनाकर बोल रहा था।

इसके बाद बिग बॉस 13 और सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्म में अभिनय करने वाली फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि जब शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया तब उनके पति पराग त्यागी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक शेफाली जरीवाला का की मौत हो चुकी थी। शेफाली जरीवाला की अचानक से मौत की खबर से उनके परिवार और फैंस परेशान हो गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News