सोने ने खाया उबाल-पहुंच 1.39 के पार-चांदी ने भी दिखाई चमक- रिकॉर्ड

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वायदा बाजार में चांदी 2 लाख 32 हजार के नए रिकॉर्ड पर पहुंची है, जबकि सोना पहली बार 1 लाख 39 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है।

Update: 2025-12-26 09:45 GMT

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वायदा बाजार में चांदी 2 लाख 32 हजार के नए रिकॉर्ड पर पहुंची है, जबकि सोना पहली बार 1 लाख 39 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है।

शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वैश्विक अनिश्चिताओं, सुरक्षित निवेश की मांग और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने चांदी में तेज खरीदारी देखी गई है। शुक्रवार को वायदा बाजार में चांदी 2 लाख 32 हजार रुपए प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर जा पहुंची है, जबकि सोना पहली बार 1 लाख 39 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है।

कीमती धातुओं सोने एवं चांदी में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वैश्विक बाजार में चांदी के दाम 75 डॉलर प्रति औंस के पार निकलने से घरेलू बाजार में भी जोरदार खरीददारी दिखाई दी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 8,951 रुपए या करीब 4% उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। 18 दिसंबर के बाद से चांदी में कुल 29,176 यानी 14.33% की तेजी दर्ज की जा चुकी है। सोने ने भी आज नया इतिहास रच दिया है।

Tags:    

Similar News