REEL बनाते समय हादसा- स्टंट दिखा रहा युवक कार समेत खाई में गिरा
गंभीर रूप से घायल हुए युवक को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
मुंबई। सोशल मीडिया पर REEL डालकर चर्चित होने का बुखार लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि उन्हें मौत भी वीडियो के सामने छोटी दिखाई दे रही है। REEL बनाने के दौरान स्टंट दिखा रहा युवक बेकाबू होकर कार समेत खाई में जा गिरा। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के सातारा के टेबल पॉइंट से निकलकर सामने आई घटना में कार सवार युवक REEL बनाने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ बाघपुर पठार क्षेत्र के टेबल पॉइंट पर पहुंचा था।
गोलेश्वर का रहने वाला 20 वर्षीय साहिल अनिल जाधव जब अपने चार दोस्तों के साथ कार से स्टंट कर रहा था तो इस दौरान साहिल के चार दोस्त तो फोटो शूट के लिए गाड़ी से उतर गए। इनमें से एक युवक कार की वीडियो बना रहा था।
कार से स्टंट कर रहे साहिल का इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे कार समेत खाई में जा गिरा, गनीमत इस बात की रही कि कार बीच में ही अटक गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह से नीचे नहीं गिरी।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर साहिल का रेस्क्यू किया गया, गंभीर रूप से घायल हुए साहिल को कराड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।