मदीना में मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज के लिए की दुआ
मोबाइल में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देख रही है।
प्रयागराज। मुस्लिम युवक ने मदीना पहुंच कर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर अल्लाह ताला से दुआ की है। मदीना गए युवक ने 1 मिनट 20 सेकंड का वीडियो जारी किया है, इसमें पीछे मदीना की मस्जिद नजर आ रही है। मोबाइल में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर देख रही है।
प्रयागराज के नखास कोना के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी उमरा करने के लिए मदीना गए हुए हैं। सोमवार को मदीना के सूफियान ने 1 मिनट 20 सेकंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें पीछे की तरफ मदीना की मस्जिद नजर आ रही है और सूफियान के हाथ में मौजूद मोबाइल में संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर दिखाई दे रही है।
वीडियो में सूफियान कह रहा है कि यह हमारे संत प्रेमानंद जी महाराज है, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं, मैं जिस समय खजरा में था तो मुझे पता चला कि संत प्रेमानंद की महाराज की तबीयत ठीक नहीं है।
सूफियान ने संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करते हुए कहा कि वृंदावन के महान संत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, यह बहुत ही सच्चे और अच्छे इंसान है।