सड़क पर अलबेली चाल-बुर्का हटाया तो निकला पुरुष-भीड़ को चकमा दे फरार

जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब बुर्का पहनकर जा रहे युवक को लोगों ने संदेह होने पर रोक लिया

Update: 2025-12-22 04:56 GMT

बिजनौर। सड़क पर अलबेली मस्त चाल में जा रहे युवक को शक होने पर जब रोककर उसका बुर्का हटाया तो अंदर निकला पुरुष पूछताछ शुरू होते ही मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को चकमा देकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, परंतु गलियों की भूल भुलैया में घुसकर हुआ फरार हो गया।

जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा स्थित इमली वाली मस्जिद के पास रविवार की देर शाम उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब बुर्का पहनकर जा रहे युवक को स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर रोक लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी।


मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने भारी गहमागहमी के बीच जब युवक का बुर्का हटाया तो अंदर निकले मूंछों वाले पुरुष को देखकर सभी लोग बुरी तरह से हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने काफी देर तक युवक से पूछताछ की, लेकिन इसी दौरान मौका हाथ लगते ही वह भीड़ को चकमा देकर मौके से भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने दौड़ धूप करते हुए उसका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बुर्का छोड़कर भागा युवक गलियों की भूल भुलैया में घुसकर फरार हो गया।स्थानीय लोगों का मानना है कि फरार हुआ युवक या तो प्रेम प्रसंग के चलते किसी लड़की से मुलाकात करने आया था? अथवा फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था?

Tags:    

Similar News