होटल एवं जंगल में अश्लील डांस पार्टी- बोला HC किसने दी परमिशन

अदालत ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए कहा है।;

Update: 2025-07-18 11:29 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के होटल अथवा जंगल में आए दिन होने वाली अश्लील डांस पार्टियों को लेकर सख्त हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आखिर अश्लील डांस पार्टियों की परमिशन कौन देता है? अदालत ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए कहा है।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में हो रही अश्लील डांस पार्टियों को लेकर सख्त हुए हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब तलब किया है।


हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इस तरह की अश्लील डांस पार्टियों की आखिरकार परमिशन कौन देता है? इस मामले में पुलिस की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि इस तरह की डांस पार्टियां होटल के भीतर या दिन के समय जंगलों में होती है और उनकी परमिशन प्रशासन देता है।

उधर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वह केवल कल्चरल पार्टी करने की इजाजत देते हैं, अगर कहीं अश्लील पार्टी होती है तो पुलिस को जांच के आदेश भी दिए जाते हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर विदेशी टूरिस्टों द्वारा किए गए अश्लील डांस के धड़ाधड़ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अश्लील डांस पार्टी कुल्लू में आयोजित की गई है और पार्टी में नाच रहे लोग इजरायली टूरिस्ट है।

Tags:    

Similar News