ट्रैक पर दो बड़े धमाके - दो एक्सप्रेस ट्रेन चपेट में आने से बची
बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने एक बार फिर से मुख्य रेलवे लाइन पर जाफर एक्सप्रेस और कराची जाने वाली बोलन एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाते हुए दो बड़े ब्लास्ट किए
नई दिल्ली। दमन का शिकार हो रहे बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस समेत दो रेल गाड़ियों को टारगेट करते हुए रेलवे ट्रैक पर दो बड़े ब्लास्ट किए हैं, जिनमें दोनों रेल गाड़ियां चपेट में आने से बाल बाल बच गई है, लेकिन ब्लास्ट से ट्रैक का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
पाकिस्तान में दमन का शिकार हो रहे बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने एक बार फिर से मुख्य रेलवे लाइन पर जाफर एक्सप्रेस और कराची जाने वाली बोलन एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाते हुए मुश्फाक और दाश्त इलाकों में दो बड़े ब्लास्ट किए हैं। धमाकों की चपेट में आने से दोनों रेलगाड़ियों के बाल बाल बचने से पैसेंजरों ने राहत की सांस ली है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुश्फाक इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लॉस्ट से तकरीबन तीन मीटर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि महत्वपूर्ण जनपद के दाशत क्षेत्र में किए गए दूसरे धमाके में मुख्य लाइन का एक हिस्सा बुरी तरह से खराब हुआ है। दो जगह हुए ब्लॉस्ट से ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात को रोकना पड़ा है, जिससे सैकड़ो पैसेंजर इधर-उधर फंस गए हैं।अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा और मरम्मत टीमें मौके पर पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को ब्लूज विद्रोहियों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है, नए देश की मांग कर रहे इन विद्रोहियों ने 2025 में जाफर ट्रेन को बोलनदर्रे में हाईजैक कर 400 पैसेंजर को बंधक बना लिया था। इसके बाद पाकिस्तान सेना ने बड़ी मुश्किल से बंधक बने पैसेंजरों को छुड़ाया था, इस दौरान हुए संघर्ष में तकरीबन 20 लोगों की मौत हो गई थी।