नेपाल में एक बार फिर से बड़ा बवाल- सडक पर उतरे Gen Z- लगा कर्फ्यू
सहायक मुख्य जिला अधिकारी छविराम सूबेदी ने बताया है कि पुलिस के साथ झड़प होने के बाद स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही थी
नई दिल्ली। भारत से सटे नेपाल में एक बार फिर से बवाल हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी के कार्यकर्ताओ और Gen Z युवाओं के बीच कुछ इलाकों में हुई हिंसक झड़पों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि हवाई अड्डे के 500 मीटर के दायरे में रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
दरअसल सैकड़ों Gen Z युवा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ नारे लगाते हुए इकट्ठा हो गए थे। बृहस्पतिवार को भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। सवेरे से ही भारत की सीमा से सटे बारा जनपद के सिमरा की सड़कों पर लोग जमा होने लगे और पुलिस के साथ उनकी झड़पें शुरू हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोपहर 1:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया।
सहायक मुख्य जिला अधिकारी छविराम सूबेदी ने बताया है कि पुलिस के साथ झड़प होने के बाद स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही थी, इसलिए प्रशासन को फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा है।
पुलिस के मुताबिक झड़पों का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब बुद्ध एयर का एक विमान सीपीएन-यूएमएल के महासचिव शंकर पोखरेल और पार्टी के युवा नेता महेश को लेकर काठमांडू से सिमरा के लिए उड़ान भरने वाला था। दोनों नेताओं को वहां सरकार विरोधी रैली को संबोधित करना था।
जैसे ही उनके सिमरा आने की खबर फैली वैसे ही जैन जी प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंच गए और उनका विरोध करने लगे। विरोध प्रदर्शन के बीच स्थानीय सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए हिंसक झडप कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बुद्ध एयरलाइन ने काठमांडू से सिमरा की सभी घरेलू उड़ाने कैंसिल कर दी है।