प्रयोग करने में लगे कोच गंभीर ने भारत की हार के बाद किया पिच का बचाव
गौतम गंभीर का मानना है कि यह एक ऐसी विकट है जो खिलाड़ी की मानसिक दृढ़ता का आकलन कर सकती है
कोलकाता। कोच के रूप में हुई नियुक्ति के बाद से ही लगातार अपनी पसंद के खिलाड़ियों की टीम के साथ प्रयोग करने में लगे हुए गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद पिच का बचाव करने के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी है।
रविवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगवाई में 15 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की टीम का बचाव किया है।
गौतम गंभीर का कहना है कि टीम इंडिया की ओर से ऐसे ही विकेट की डिमांड की गई थी। ईडन गार्डन की पिच को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन हमेशा की तरह गौतम गंभीर ने पिच को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि यह पिच बिल्कुल वैसी ही थी जैसी हमने डिमांड की थी और हमें मिला भी वही है। यहां के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी बहुत ही सहयोगी रहे हैं।
गौतम गंभीर का मानना है कि यह एक ऐसी विकट है जो खिलाड़ी की मानसिक दृढ़ता का आकलन कर सकती है, क्योंकि अच्छे डिफेंस के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने रन भी बनाए हैं।
इसके लिए गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बाउमा और टीम इंडिया के वॉशिंगटन सुंदर की परियों का भी उल्लेख किया।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर दी गई अपडेट में गौतम गंभीर ने बताया है कि वह चिकित्सकों की निगरानी में है और फिजियो उन्हें लेकर आज कोई फैसला ले सकते हैं।