देशी मोस्ट वांटेड विदेश में गिरफ्तार- दोनों का प्रत्यर्पण जल्द
दोनों को जल्द भारत लाने की कार्यवाही की जा रही है।
नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेश में एक्टिव देश के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है। दोनों को जल्द भारत लाने की कार्यवाही की जा रही है।
रविवार को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जॉर्जिया और अमेरिका में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेश में सक्रिय देश के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को पकड़ लिया है।
हरियाणा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त ऑपरेशन में वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया और गैंगस्टर भानु राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में भारत के कई बड़े गैंगस्टर विदेश में बैठकर अपनी टीम में नए लोगों की भारती कर रहे हैं और भारत में अपने अपराधिक नेटवर्क का विस्तार करते हुए इसका संचालन कर रहे हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जॉर्जिया और अमेरिका में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अरेस्ट किए गए देश के दोनों मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को जल्द भारत लाया जाएगा, इसके लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है