टैंकर से टकराई बस- मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत
सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा गया है
नई दिल्ली। सऊदी अरब में हुए भयंकर हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, यह हादसा उस वक्त हुआ जब उमराह के लिए गए जायरीनों को लेकर जा रही बस एक तेल टैंकर से टकरा गई।
सोमवार को सऊदी अरब में हुए बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई जायरीनों से भरी बस मक्का से चलकर मदीना की तरफ जा रही थी। रास्ते में तेल टैंकर से टकराने के बाद जायरीनों से भरी यह बस पूरी तरह से आग का गोला बन गई। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक हादसे में मारे गए भारतीय हैदराबाद के रहने वाले हैं।
सोमवार को अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक टैंकर के बस से टकराने की यह घटना तकरीबन 1:30 बजे के आसपास हुई है, उस समय बस मुफरी घाट से होते हुए गुजर रही थी और बस में सफर कर रहे ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में जब टक्कर के बाद आग लगी तो बुरी तरह से हड़बड़ाये लोगों को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना में मरने वाले लोगों में 11 महिलाओं के अलावा 10 बच्चे भी शामिल है।
सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा गया है कि +91 7997 959754, + 91 99 129 19545 पर संपर्क किया जा सकता है। उधर सऊदी अरब में भी भारतीय दूतावास की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया गया है।
इस बीच तेलंगाना सरकार की ओर से कहा गया है वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। उधर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को भी दूतावास के साथ संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।