DM के आदेशों को ठेंगा-छुट्टी मे स्कूल बुलाकर बच्चों को संकट मे डाल रहा
सर्दी के सितम से बच्चों के जीवन को बचाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से घोषित की गई छुट्टियों में बच्चों को स्कूल बुलाकर प्रबंधन उनके जीवन को संकट में डाल रहा है।
मुजफ्फरनगर। स्कूल प्रबंधन जिलाधिकारी के आदेशों से भी बड़ा हो गया है, सर्दी के सितम से बच्चों के जीवन को बचाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से घोषित की गई छुट्टियों में बच्चों को स्कूल बुलाकर प्रबंधन उनके जीवन को संकट में डाल रहा है। स्कूल की इस कारगुजारी को लेकर अभिभावकों द्वारा हंगामा कर स्कूल खोलने पर नाराजगी भी जताई गई है।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल छुट्टियों के बावजूद विद्यालय खोले जाने को लेकर सुर्खियों में आ गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की ओर से जनपद में पड़ रही शीत लहरी ठंड और कोहरे से बच्चों के जीवन को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 5 जनवरी तक इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
लेकिन आरोप है कि पुरकाजी के न्यू स्टेपिंग स्टोन स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के निर्देशों एवं जिलाधिकारी के आदेशों को बलाये तांक पर रखते हुए स्कूल को खोल कर रखा है। छुट्टी के बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाए जाने से गुस्से में आए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की इस कारगुजारी पर गहरा रोष जताते हुए मौके पर पहुंचकर हंगामा भी किया है।
आरोप है कि पहले भी सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना को लेकर पुरकाजी का न्यू स्टेपिंग स्टोन सुर्खियां बटोरने में अग्रिम स्थान पर रहा है।