MG पब्लिक स्कूल किंडरगार्टन में मैंगो पार्टी में बच्चों ने की मौज-मस्ती

बच्चों ने किंग ऑफ फ्रूट-मैंगों के स्वाद का भरपूर आनंद लिया तो विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता करते हुए जमकर मौज-मस्ती भी की;

Update: 2025-05-22 15:50 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में बच्चों को हेल्दी डाइट के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मैंगों पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल नन्हें मुन्ने बच्चों ने किंग ऑफ फ्रूट-मैंगों के स्वाद का भरपूर आनंद लिया तो विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता करते हुए जमकर मौज-मस्ती भी की। बच्चों के लिए पूरी पार्टी में मैंगो बाइट्स का आकर्षण आनंदमयी रहा।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों में वर्तमान में फास्ट फूड और जंक फूड के प्रति ज्यादा आकर्षण ही स्वास्थ्य संबंधी विकारों के साथ साथ कई परेशानी का कारक बन रहा है। गलत खानपान की आदत के प्रति बच्चों को जागरुक करने के साथ ही हेल्दी डाइट चुनने के लिए लगातार प्रेरित किया जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालय के किंडरगार्टन में अध्ययनरत बच्चों के लिए मैंगों पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में बच्चों ने किंग ऑफ फ्रूट मैंगों की वेशभूषा धारण करते हुए आम की खूबियों और इसके स्वास्थ्य के प्रति लाभ के बारे में जानकारी दी गई तो वहीं आम की मिठास और उसके खट्टे स्वाद का भी मैंगो बाइट्स के सहारे आनंद लिया। किंडरगार्टन के बच्चों के लिए यह मैंगो पार्टी एक मजेदार आयोजन बना। इसमें बच्चों को शिक्षिकाओं ने फलों अपने खानपान में शामिल करने के लिए प्रेरित किया तो वहीं बच्चों को विभिन्न गतिविधियां भी कराई गई, जिसमें खेल, क्राफ्ट, डांस और मैंगो बाइट्स शामिल थे। बच्चों ने इस पार्टी के सहारे फलों की विशेषता, उनका स्वास्थ्य पर प्रभाव और उनके सहारे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में सीखा। कार्यक्रम में किंडरगार्टन की सभी शिक्षिकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News