इको कार और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत - चाचा भतीजे की हुई मौत

मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में चाचा भतीजे को गंवानी पड़ी अपनी जिंदगी;

Update: 2025-07-31 15:56 GMT

 मुजफ्फरनगर। देर शाम मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली इलाके में एक कार और मोटरसाइकिल की बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस एक्सीडेंट में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई है।

 गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कोतवाली इलाके के गांव जौला के रहने वाले सलमान पुत्र जाहिद व अब्दुल पुत्र इरफान दोनों चाचा भतीजे हैं । बताया जाता है कि आज शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर यह कहीं जा रहे थे तभी थाना इलाके के परासौली नहर के पास जौला से परासौली की तरफ जा रही एक एको कार संख्या DL9CAB 1759 और मोटरसाइकिल सवार सलमान और अब्दुल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।

 यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि सलमान और अब्दुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद बुढाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ चाचा भतीजे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News