पवन सिंह की फ़िल्म "मोहरा "का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

फ़िल्म "मोहरा "का फर्स्ट लुक नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।

Update: 2025-09-24 14:45 GMT

मुंबई, भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म "मोहरा "का फर्स्ट लुक नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।

फर्स्ट लुक मे पवन सिंह रफ एंड तफ एंग्री मैन के लुक मे नज़र आ रहे हैं, जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित हो रहे है।प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता निर्दशक अरविन्द चौबे खुद है जबकि लेखक धर्मेंद्र सिंह, संगीत सरगम आकाश, प्रियांशु सिंह का है।

निर्माताओ का कहना है फ़िल्म मोहरा, एक्शन जॉनर, ड्रामा थ्रीलर से भरपूर होंगी और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी। फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरो मे रिलीज होंगी। फ़िल्म मोहरा में मुख्य भूमिका मे पवन सिंह, ईशानी घोष,क्वीन शालिनी, संजय वर्मा,संजीव मिश्रा एवं अन्य हैं।

Tags:    

Similar News