सैफ अली खान नहीं, किसी और की राह पर चलना चाहता है तैमूर!
करीना का खुलासा – तैमूर नहीं बनेगा हीरो, कुछ और है उसका सपना, करीना कपूर ने बताया बेटे तैमूर का करियर इंटरेस्ट, जानिए क्या है पसंद
इंटरटेनमेंट डेस्क, सहारनपुर। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के भविष्य और उसकी रुचियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। करीना ने बताया कि तैमूर को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। बल्कि उसे स्पोर्ट्स (खेल) और कुकिंग (खाना बनाना) में ज़्यादा मज़ा आता है।
करीना कपूर हाल ही में अपनी ननद सोहा अली खान के पॉडकास्ट “All About Her” में गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे तैमूर की पर्सनैलिटी और उसके भविष्य के इंटरेस्ट के बारे में खुलकर बातचीत की। करीना ने कहा “तैमूर को एक्टिंग पसंद नहीं है। स्कूल में जब एक्टिंग या ड्रामा चुनने का मौका आता है, तो वह कहता है – मुझे यह मज़ेदार नहीं लगता!”
उन्होंने आगे बताया कि तैमूर को खेलों में खास दिलचस्पी है। वह अक्सर क्रिकेटरों के बारे में सवाल पूछता है। करीना ने मुस्कुराते हुए कहा “वह मुझसे पूछता है – क्या आप विराट कोहली या रोहित शर्मा को जानती हो? उनसे मेरा बैट मंगवा सकती हो?”
इसके अलावा तैमूर को कुकिंग में भी रुचि है। करीना के अनुसार, “वह अपने पापा सैफ को किचन में देखकर बहुत खुश होता है और कहता है कि वह भी शेफ बनना चाहता है।” करीना ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी अपने बेटे पर कोई दबाव नहीं डाला कि वह फिल्मों में जाए। वह चाहती हैं कि तैमूर वही करे जिसमें उसे सच्ची खुशी मिले।
फैन्स की प्रतिक्रिया:
करीना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने बेटे की पसंद को प्राथमिकता दी और स्टारकिड होने के बावजूद एक्टिंग थोपने की कोशिश नहीं की। वेल करीना कपूर का यह बयान यह दिखाता है कि तैमूर अली खान अब भीड़ से अलग सोच रखता है। वह अपनी राह खुद तय करना चाहता है — चाहे वह खेल का मैदान हो या किचन का स्टोव,