'माना के हम यार नहीं’ में लीड भूमिका निभाकर बेहद खुश है ये अभिनेत्री

हम यार नहीं सात अक्टूबर से रात 8 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Update: 2025-10-02 03:49 GMT

मुंबई, अभिनेत्री दिव्या पाटिल स्टार प्लस के शो ‘माना के हम यार नहीं’ में लीड भूमिका निभाकर बेहद खुश है। स्टार प्लस जल्द ही अपना बहुप्रतीक्षित नया शो ‘माना के हम यार नहीं’ लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें मंजीत मक्कड़ कृष्ण के रोल में और दिव्या पाटिल खुशी के रोल में दिखाई देंगी। कहानी एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के दिलचस्प कांसेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो बिल्कुल अलग इंसानों को करीब लाती है। खुशी, जो ‘इस्त्रीवाली’ है और कपड़े इस्त्री करके अपना जीवन चलाती है, अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए है और ताकत और सहनशीलता का प्रतीक है। वहीं, कृष्णा को एक चालाक, स्ट्रीट स्मार्ट और ठग के रूप में पेश किया गया है, जो अपनी अनोखी तरकीबों से जिंदगी में अपने रास्ते बनाता है।

खुशी का रोल निभा रही दिव्या पाटिल ने शो का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मुझे सच में बहुत खुशी है कि मैं स्टार प्लस के शो का हिस्सा बनी और खुशी का लीड रोल निभा रही हूँ। यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है, और मैं उत्साहित भी हूँ और थोड़ी नर्वस भी क्योंकि यह किरदार बहुत चैलेंजिंग है। यह शो गणपति के समय साइन करना और भी खास लगा। यह इतनी पॉजिटिव शुरुआत के साथ शुरू हुआ, और मेरा परिवार और मैं इससे बहुत खुश हैं।”

दिव्या पाटिल ने कहा, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे किरदार और कहानी की गहराई ने बहुत खींचा। खुशी एक मजबूत, निडर और मेहनती लड़की है, जो अपने परिवार के लिए खड़ा होना जानती है, मुश्किलों का सामना करती है और अपने अपनों की परवाह करती है। वह स्मार्ट, भावुक और सहनशील है, एक सच्ची लड़ाकू। मैं पर्सनली रूप से उसके साथ जुड़ती हूँ क्योंकि, ठीक खुशी की तरह, मेरा अपने पिता के साथ बहुत करीबी रिश्ता है और मैं हमेशा परिवार को पहले रखती हूँ। कई मायनों में, खुशी मेरी असल जिंदगी का प्रतिबिंब है, जो उसे निभाना और भी खास बनाता है।”

शो माना के हम यार नहीं सात अक्टूबर से रात 8 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Tags:    

Similar News