कारोबारी पर जानलेवा हमले के आरोपी माफिया का कोर्ट में सरेंडर- भेजा जेल
अदालत ने माफिया को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चिन्हित प्रदेश के 68 कुख्यात माफियाओं की सूची में शामिल कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी माफिया ने अदालत में सरेंडर कर दिया है।
गोरखपुर में 27 मई की रात खजनी थाना क्षेत्र के भौवापार गांव के रहने वाले कारोबारी अंकुर शाही पर दावत के दौरान लोहे की राॅड से ताबड़तोड़ हमला करने के मामले में नामजद माफिया सुधीर सिंह ने आज लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अदालत ने माफिया को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।
अदालत में आत्म समर्पण करके जेल गए सुधीर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से तैयार की गई 68 को कुख्यात माफियाओं की सूची में दर्ज है।
कारोबारी अंकुर शाही पर हमला करने के मामले में माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ खजनी थाने में हत्या की कोशिश, चुनावी रंजिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।