बेल को बेताब केजरीवाल को लगी निराशा हाथ- बोली सुप्रीम कोर्ट..

अरविंद केजरीवाल को अदालत की ओर से दिए गए फैसले से बड़ा झटका लगा है।

Update: 2024-06-24 08:18 GMT

नई दिल्ली। तुरंत जमानत की आस लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल को निराशा हाथ लगी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को लेकर की अपनी बड़ी टिप्पणी में कहा है कि आमतौर पर इस तरह के मामलों को लेकर फैसले सुरक्षित नहीं रखे जाते हैं।

सोमवार को हाईकोर्ट की ओर से निचली अदालत के बेल के फैसले पर लगाई गई रोक के खिलाफ तुरंत जमानत की आस लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत की ओर से दिए गए फैसले से बड़ा झटका लगा है।

देश की सर्वोच्च अदालत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले का इंतजार करने को कहा है जो कल तक सुनाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी इस दलील के साथ ही केजरीवाल की तुरंत जमानत को लेकर दाखिल की गई याचिका की सुनवाई को 26 जून तक के लिए टाल दिया है।Full View

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट को लेकर भी एक बड़ी टिप्पणी की है, जिसमें सुनवाई कर रही बेंच ने कहा है कि आमतौर पर इस तरह के मामलों में फैसले सुरक्षित नहीं रखे जाते हैं।

Tags:    

Similar News