बैक फुट पर आए केजरीवाल ने कोर्ट से मांगी मोहलत- खेद जताने को तैयार

मानहानि केस में अपने किये को लेकर खेद जताने को तैयार है, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों के मुताबिक नहीं।

Update: 2024-08-12 08:08 GMT

नई दिल्ली। यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो शेयर करने के बाद मानहानि के मामले का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैक फुट पर आते हुए देश की सर्वोच्च अदालत से आठ से लेकर 12 हफ्ते की मोहलत मांगते हुए कहा है कि वह इसके लिए खेद जताने को तैयार है, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों के मुताबिक नहीं।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युटयूबर ध्रुव राठी का वीडियो शेयर करने की वजह से उनके ऊपर दायर किए गए मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से 8 से लेकर 12 हफ्ते की मोहल्ला मांगी है।

अरविंद केजरीवाल की अपील पर पिघले सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले से संबंधित सुनवाई को 6 हफ्ते के लिए टाल दिया है।

इस दौरान तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह मानहानि केस में अपने किये को लेकर खेद जताने को तैयार है, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों के मुताबिक नहीं।

उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो एक्स पर शेयर करने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश नखुवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। भाजपा नेता का आरोप है कि ध्रुव राठी ने उन पर गलत आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया, जिसे केजरीवाल ने साझा करके उनकी मानहानि की है।

Tags:    

Similar News