धोखाधड़ी के मामले मे शाखा प्रबन्धक समेत इतने लोगों पर मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी करके रूपया निकालने के मामले मे अदालत के आदेश पर शाखा प्रबन्धक समेत छह लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2023-02-07 10:31 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र मे स्थित एचडीएफसी बैंक से धोखाधड़ी करके रूपया निकालने के मामले मे अदालत के आदेश पर शाखा प्रबन्धक समेत छह लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रो ने मंगलवार को बताया कि हर्रैया थाना क्षेत्र के शम्भुपुर ग्राम निवासी कौशिल्या पाण्डेय ने तहरीर दी थी कि चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत से अभिषेक,रामनयन मिश्र,योगेश,अशोक पाठक ने पांच हजार रूपये की निकासी की।

उन्होने बताया कि इस सम्बंध मे धारा 419,420,467,468,471,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक अनीता यादव को सौंपी गयी है। साक्ष्य और दस्तावेज के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News