अब्दुल्ला आजम को हाईकोर्ट का झटका- फर्जी पासपोर्ट एवं पैन कार्ड..
आज सुनायें गए फैसले में अब्दुल्ला आजम को हाई कोर्ट से जोर का झटका लगा है।;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को हाई कोर्ट का बड़ा झटका लगा है। फर्जी पासपोर्ट और दो पैन कार्ड मामले में अदालत ने पूर्व विधायक की याचिका खारिज कर दी है।
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के विधायक रहे बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को जोर का झटका देते हुए उनके फर्जी पासपोर्ट और दो पैन कार्ड मामले की दो याचिकाएं खारिज कर दी है।
हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने फर्जी पासपोर्ट और दो पैन कार्ड मामले को लेकर दाखिल की गई दोनों याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक के खिलाफ ट्रायल जारी रहेगा।
इससे पहले हाईकोर्ट ने केस की सुनवाई पूरी कर फैसले को रिजर्व कर लिया था। आज सुनायें गए फैसले में अब्दुल्ला आजम को हाई कोर्ट से जोर का झटका लगा है।