गलत ऑपरेशन की गिरी गाज- हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है;
लखनऊ। पैर का गलत ऑपरेशन कर युवक को हमेशा के लिए अपाहिज बनाने के मामले में 3 साल बाद जागे स्वास्थ्य विभाग ने विनोद हॉस्पिटल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। देर से हुई इस कार्रवाई के बाद मरीज को सोने का अंडा समझकर उससे जमकर उगाही करने वाले अस्पताल प्रबंधनों में हड़कंप मच गया है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के विनोद हॉस्पिटल में 3 साल पहले गोमती नगर स्थित खरगापुर के कौशलपुरी निवासी नीरज मिश्रा के ऑपरेशन में लापरवाही के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत विनोद हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद भी मरीज का पैर ठीक नहीं हुआ था, इस प्रकरण में विनोद हॉस्पिटल दोषी है। ऐसे में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए जाते हैं।