कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत- बोले डॉक्टर पुरानी बीमारी से गई जान
इस लिहाज से सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के 28% मामलों का इजाफा हुआ है।;
मुंबई। कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत होने से लोगों में एक बार फिर से इस बीमारी की दहशत फैल गई है। उधर डॉक्टरों का कहना है कि दोनों लोगों की मौत कोविड से नहीं बल्कि पुरानी बीमारियों से हुई है।
मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के KEM अस्पताल में कोविड पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई है। दोनों पेशेंट की मौत को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से नहीं बल्कि उन्हें पहले से ही कोई बीमारी थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरे को किडनी से जुड़ी बीमारी नेफ्रोटिक सिंड्रोम थी। मरीज की इन्हीं बीमारियों की वजह से मौत हुई है।
जहां तक कोरोना संक्रमण के मामलों के विस्तार की बात है तो सिंगापुर में 1 मई से लेकर 19 मई के बीच 3000 नये मरीज सामने आए हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 11100 थी, इस लिहाज से सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के 28% मामलों का इजाफा हुआ है।