एक ही दिन में कोरोना के 20 मरीज मिलने से मचा चौतरफा हड़कंप

कोरोना संक्रमण के मामले में अव्वल स्थान पर चल रहा है।;

Update: 2025-05-24 08:38 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अहमदाबाद में एक ही दिन के भीतर कोरोना के 20 नए मामले सामने आने से लोगों में एक बार फिर से इस बीमारी की दहशत उत्पन्न हो गई है।

गुजरात में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपने पैर जमाने लगा है। अहमदाबाद में एक ही दिन के भीतर कोरोना के बीस नए मामले सामने आए हैं। इस तरह मई महीने में गुजरात के भीतर कोरोना के 40 मामले दर्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के इन मरीजों में 33 एक्टिव मामले हैं, अहमदाबाद में एक 20 वर्षीय लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी बचे सभी कोरोना मरीज हम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर यदि गुजरात के अहमदाबाद शहर की बात की जाए तो यह अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले में अव्वल स्थान पर चल रहा है।

यहां पर अभी तक कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं, महानगर में सबसे अधिक मामले थलतेज, बोदकदेव, घाट लोदिया, गोटा और चांद लोदिया क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News