स्वास्थ्य विभाग का एक्शन- 3 पैथोलॉजी एवं 3 हॉस्पिटल की OT सील
अस्पताल संचालक अपनी दुकानों को बंद करके मौके से फरार हो गए।
सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित की जा रही तीन पैथोलॉजी के अलावा तीन हॉस्पिटल की ओटी सील कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद मचे हड़कंप के बीच अनेक पैथोलॉजी एवं अस्पताल संचालक अपनी दुकानों को बंद करके मौके से फरार हो गए।
सोनभद्र के घोरावल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध रूप से संचालित किया जा रहे मेडिकल संस्थानों के खिलाफ लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत डी. के. पैथोलॉजी, प्रकाश पैथोलॉजी और सोन पैथोलॉजी को बिना पंजीकरण के संचालित किए जाने की वजह से सील कर दिया गया है।
निजी अस्पताल पंजीयन के सह नोडल डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद की अगवाई में की गई छानबीन के दौरान सील किए गए पैथोलॉजी संस्थानों में प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं मिला। इस छापामार कार्यवाही की सूचना मिलते ही सिग्मा और एम पैथोलॉजी के संचालक अपनी-अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।
कलावती क्लीनिक की जांच के दौरान पाया गया है कि क्लीनिक के रूप में पंजीकृत होने के बावजूद वहां पर बाकायदा अस्पताल संचालित किया जा रहा था, यहां अवैध रूप से ओटीपी स्थापित की गई थी।
टीम ने इसे नियम विरोध मानते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। ऊर्जा अंचल हॉस्पिटल में कोई सर्जन अथवा एनेस्थेटिक डॉक्टर नहीं मिला। ओम हॉस्पिटल में भी ऐसे ही हालत देखने को मिले।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी नहीं होने के कारण दोनों हॉस्पिटल की ओट सील कर दी गई है। डॉक्टर कीर्ति आजाद ने अब सभी संस्थाओं को नोटिस जारी किए हैं।