मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग- परीक्षा स्थगित

प्री प्रोफेशनल टर्मिनल परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।;

Update: 2025-07-22 09:02 GMT

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू पीजी हॉस्टल में हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बीमार हुए स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है। स्थिति बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने मेस को बंद कर दिया है बीमार छात्रों को उनके पेरेंट्स द्वारा घर ले जाए जाने की वजह से एमबीबीएस 2021 बैच की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू पीजी हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग की घटना होने के बाद आज मंगलवार 22 जुलाई से शुरू होने वाली एमबीबीएस 2021 बैच की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हॉस्टल की मैस में छात्रों को मशरूम की सब्जी बनाकर परोसी गई थी, इसके बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। शुरू में 15 स्टूडेंट को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी, लेकिन अगले दो दिनों के भीतर फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार होने वाले स्टूडेंट की संख्या 40 तक पहुंच गई थी।

स्थिति को बिगड़ते हुए देख कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल के मैस को बंद कर दिया है। कई बीमार छात्रों को उनके पेरेंट्स इलाज के लिए अपने घर ले गए हैं।

छात्रों की तबीयत को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने 2021 बैच की प्रथम प्री प्रोफेशनल टर्मिनल परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News