कोरोना ने एक ही दिन में लगाया शतक- 100 से अधिक कोविड मरीज मिले

कोरोना संक्रमण का कहर लोगों पर टूटता हुआ देखने को मिल रहा है।;

Update: 2025-06-05 11:35 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले 24 घंटे के भीतर चार राज्यों में कोरोना के एक सैकड़ा से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, जिसके चलते देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 4866 हो गई है।

बृहस्पतिवार को भी कोरोना संक्रमण का कहर लोगों पर टूटता हुआ देखने को मिल रहा है। बुधवार को 15 राज्यों में 564 मरीज मिले हैं, इनमें से 437 मामले केवल चार राज्यों के भीतर से निकलकर सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में सबसे ज्यादा 114 मरीज मिले हैं। जबकि कर्नाटक में 112, पश्चिम बंगाल में 106 और देश की राजधानी दिल्ली में 105 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इस तरह से देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 4866 हो गई है।


इसके अलावा बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए सात और लोगों की जान चली गई है, इनमें से तीन लोगों की मौत महाराष्ट्र तथा दिल्ली एवं कर्नाटक में दो-दो व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है।

इस बीच केंद्र सरकार की ओर से आज देश भर के राज्यों के चुनिंदा अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है, इसके अंतर्गत हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सप्लाई, जरूरी दावों की स्थिति और वेंटीलेटर की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News