सुभारती यूनिवर्सिटी में घुसा कोरोना- योग की स्टूडेंट मिली पॉजिटिव

स्टूडेंट के लिए मास्क पहनना कंपलसरी कर दिया गया है।

Update: 2025-10-01 12:21 GMT

मेरठ। सुभारती यूनिवर्सिटी में घुसे कोरोना ने योग की छात्रा को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मिली स्टूडेंट आइसोलेट कर दी गई है। कॉलेज में अलर्ट जारी करते हुए स्टूडेंट के लिए मास्क पहनना कंपलसरी कर दिया गया है।

बुधवार को महानगर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में योग एवं नेचुरोपैथी की प्रथम वर्ष की 26 वर्षीय छात्रा कोरोना पॉजिटिव होना पाई गई है, तकरीबन 3 महीने बाद जनपद में सुभारती यूनिवर्सिटी में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव होना पाई गई स्टूडेंट को पिछले कई दिनों से तेज बुखार, बदन दर्द, सूंघने और स्वाद महसूस नहीं होने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे।

उन्होंने बताया है कि परिजनों द्वारा जांच कराए जाने पर छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। छात्रा को तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि स्टूडेंट की हालत स्थिर है, लेकिन मेडिकल टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News