किंग की शूटिंग के दौरान बादशाह चोटिल- एक्शन सीन में घायल शाहरुख को..
मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन को फिल्मा रहे थे।;
मुंबई। किंग मूवी की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका ले जाया गया है। गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बादशाह चोटिल हो गए थे।
शनिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी हिंदी फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। शाहरुख खान को यह चोट उस समय लगी है जब वह मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन को फिल्मा रहे थे।
मिल रही खबरों के मुताबिक शाहरुख की चोट को लेकर अभी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन पता चल रहा है कि बॉलीवुड एक्टर चोटिल होने के बाद अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को लगी चोट ज्यादा बड़ी अथवा गंभीर चोट नहीं है, बल्कि मांसपेशियों से जुड़ी सामान्य चोट है।