आसाराम की बिगड़ी हालत- जांच के लिए ले जाया गया हॉस्पिटल

दुष्कर्म के मामले को लेकर आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।;

Update: 2025-08-18 11:51 GMT

अहमदाबाद। महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में मिली उम्र कैद की सजा काट रहे 86 साल के आसाराम की हालत बिगड़ गई है, गंभीर हालत के चलते आसाराम को मेडिकल जांच के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया है।

सोमवार को दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को हालत बिगड़ने की वजह से मेडिकल जांच के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

ओपीडी में पुलिस की सुरक्षा का कडा इंतजाम करते हुए बाहर आसाराम के निजी सुरक्षा गार्ड मोर्चा संभाला है। इससे पहले आसाराम को इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था।

फिलहाल अंतरिम जमानत पर चल रहे आसाराम की अंतरिम जमानत की अवधि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 8 अगस्त को 29 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। आसाराम गुजरात एवं राजस्थान में हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।Full View

Tags:    

Similar News