योगी का बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट-3 दिन बसों में मुफ्त सफर की सौगात

इस बाबत सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2025-08-04 05:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहनों को दिए गए रक्षाबंधन गिफ्ट के अंतर्गत महिलाएं तीन दिनों तक रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। इस बाबत सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों को रोडवेज की बसों में तीन दिन तक मुफ्त यात्रा का मौका दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 8 अगस्त की सवेरे से लेकर 10 अगस्त की रात 12:00 तक उत्तर प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के आदेश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम इस संबंध में अपने सरकारी आवास पर बैठक की और कहा कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में रोडवेज की बसें चलाई जाए, नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राज्य मार्गों और अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के प्रभारी मंत्री, जिला अधिकारी और पुलिस ऑफिसर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।Full View

Similar News