ऑपरेशन सिंदूर- चार धाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा की गई बंद
हेलीकॉप्टर सर्विस को अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।;
देहरादून। भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस को रोक दिया गया है। केवल यात्रा रोड पर फंसे तीर्थ यात्रियों को निकालने के लिए फिलहाल हेलीकॉप्टर सर्विस अवेलेबल रहेगी।
शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव से देश में उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अवेलेबल कराई गई हेलीकॉप्टर सर्विस को अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।
सरकार का कहना है कि सुरक्षा मानकों की वजह से चार धाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सरकार का कहना है कि केवल यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए फिलहाल हेलीकॉप्टर सर्विस अवेलेबल रहेगी।