डोडा विधायक ने उमर अब्दुल्ला सरकार से वापस लिया समर्थन- बोले..
उनका कहना है कि जनविश्वास और कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तेजी के साथ घटे एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के अंतर्गत डोड़ा विधायक ने नेशनल कांफ्रेंस सरकार से समर्थन वापस लेते हुए कहा है कि उन्होंने यह फैसला जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में लिया है।
रविवार को जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट के विधायक मेहराज मलिक ने जम्मू कश्मीर की मौजूदा नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन सरकार से अपने समर्थन को आधिकारिक रूप से वापस लेने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले मेहराज मलिक का कहना है कि उन्होंने यह फैसला जम्मू कश्मीर के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है।
उनका कहना है कि जनविश्वास और कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।