बोले CM योगी- हुसैनगंज चौराहा नहीं महाराणा प्रताप चौक कहिए जनाब
महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना एवं पहचाना जाएगा।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर कहा कि भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने हुसैनगंज चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किया और कहा कि अब इस चौराहे को महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज चौराहे पर स्थापित की गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए भारत-पाकिस्तान में जंग के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले का भारतीय सैनिकों ने बहादुरी के साथ एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है, जिससे अब पाकिस्तान दुनिया के सामने कर्राह रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आने वाले समय में पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझता हुआ दिखाई देगा, पाकिस्तान भारत को हल्के में ले रहा था।
महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि आज से राजधानी के हुसैनगंज चौराहा को महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना एवं पहचाना जाएगा।